बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) फिल्मी दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्री है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। एक सफल करियर के बाद अभिनेत्री ने राजनीति में कदम रखा।
इस बार उन्होंने बीजेपी की टिकट से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ा और जीता भी। ऐसे में आज मंडी की सांसद ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेत्री शपथ लेती नजर आ रही है।
Kangana Ranaut ने सांसद के तौर पर ली शपथ
कंगना रनौत ने इसी साल राजनीति में कदम रखा। अभिनेत्री बीजेपी में शामिल हुई । जहां पर पार्टी ने अभिनेत्री को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया। अभिनेत्री ने पहली बार चुनाव लड़ा और चुनाव में भारी मार्जिन से जीत भी हासिल की। ऐसे में आज अभिनेत्री ने सांसद के तौर पर शपथ ली। ऐसे में उनके फैंस उन्हें शुभकामनाए दे रहे हैं।