बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत(Kangana Ranaut) फिल्मों के साथ साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमा रही है। लोकसभा सीट मंडी से वो बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही है । ऐसे में आज अभिनेत्री मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा को सम्बोधित करती दिखाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संग तस्वीरें कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
Kangana Ranaut ने पीएम मोदी के साथ सभा को किया संबोधित
बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज़ के लिए फेमस कंगना बीजेपी के टिकट से हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में आज प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल के मंडी पहुंचे है। जहां वो अभिनेत्री के साथ जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं। ऐसे में कंगना ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जहां उन्होंने पीएम मोदी के साथ फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा है, प्रधानमंत्री जी मंडी में आपका स्वागत है’।
PM Modi के साथ शेयर की तस्वीरें
इस दौरान कंगना ने पीच और क्रीम साड़ी पहनी हुई थी। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी। सदी के साथ अभिनेत्री ने सिर पर हिमाचली टोपी पहन रखी थी। कंगना द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में अभिनेत्री पीएम का फूल देकर अभिवादन कर रही हैं। कंगना की पीएम के साथ ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कंगना की रैली में काफी लोग आए हुए थे।