बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। एक्टिंग के अलावा अभिनेत्री फिल्म मेकिंग और डायरेक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं। इसी बीच अब अभीनेत्री ने बिजनेस में भी कदम रख लिया है। बता दें कि अभिनेत्री ने एक नया कैफे खोला है। पहाड़ों की वादियों के बीच कंगना का ये कैफे(kangana ranaut new cafe) मनाली में है। इस कैफे का उद्धाटन वो वैलेंटाइन डे के दिन करेंगी। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है। अपने नए कैफे की कुछ तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
मनाली में खोला कैफे (kangana ranaut new cafe)
एक्टिंग के बाद पॉलिटिक्स में अपना हाथ आजमाने के बाद अब कंगना ने कैफे खोला है। कंगना की माने तो उनका काफी पहले से कैफे खोलने का सपना था। जिसे फाइनली उन्होंने पूरा कर लिया। इस कैफे के लिए उन्होंने कई सारे सेलेब्स को इनवाइट भेजा है। जिसमें पहली गेस्ट दीपिका पादुकोण है। कंगना ने दीपिका को उनका पुराना वादा याद दिलाया है।
कंगना ने न्यू कैफे की झलक दिखाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कंगना ने अपने इस नए कैफे की वीडियो साझा की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बचपन से कैफे खोलने का सपना था। जो आज पूरा हो गया है। कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, मेरा बचपन का सपना आज सच हो गया है. हिमालय की गोद में मेरा एक कैफे खुल गया है. पहाड़ों की कहानी, एक लव स्टोरी।”
कंगना का रेस्तरां का सपना
इस पोस्ट के साथ कंगना ने एक पुरानी याद भी साझा की है। जिसमें एंकर उनसे अगले 10 सालों में क्या करते हुए खुद को देखना चाहोगे का सवाल पूछता है। जिसमें कंगना कहती है कि, “मैं अपना खुद का छोटा सा रेस्तरां खोलना चाहती हूं. जिसमें दुनियाभर का मेन्यू होना चाहिए. मैं हर जगह का खाना खा चुकी हूं और हर जगह की रेसिपी कुछ खास है. मैं खुद का छोटा सा कैफे एरिया बनाना चाहती हूं.”
कंगना ने सबसे पहले दीपिका को भेजा इनविटेशन
कंगना की बात सुनकर दीपिका कहती है कि “मैं आपकी सबसे पहली क्लाइंट बनूंगी।” ऐसे में कंगना ने दीपिका को उनके इसी वादे की याद दिलाई। इस पोस्ट पर कंगना ने दीपिका को टैग भी किया है। उन्होंने लिखा, “अगर अपनी बातों पर अमल करने का कोई फेस है तो वो मैं हूं दीपिका आप मेरी पहली क्लाइंट होनी चाहिए।”