कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी'(Emergency) को सेंसर बोर्ड से हरी झड़ी मिल गई है। भारी विवाद के बाद अब फाइनली फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिल गया है। जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों रिलीज होगी। लेकिन मेकर्स को फिल्म में कुछ कट्स लगाने पड़ेगे। सीबीएफसी (CBFC) ने बदलाव के बाद इस फिल्म को यूए सर्टिफिकेशन (UA Certification) दिया है।
बता दें कि मेकर्स ने फिल्म को आठ जुलाई को सर्टिफिकेशन के लिए सबमिट किया था। जिसके बाद फिल्म को कई सिख संगठनों द्वारा बैन करने की मांग की गई थी। फिल्म के प्रति विवाद बढ़ता देख सेंसर बोर्ड की तरफ से इसे हरी झड़ी नहीं दी गई। अब फाइनली करीब 10 कट और बदलाब सीबीएफसी ने मेकर्स को सुझाए है। जिसके बाद फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया गया।
Kangana Ranaut की Emergency से हटाने होंगे ये विजुअल्स
सीबीएफसी ने 10 कट के साथ मेकर्स को एक सीन में विजुअल्स को हटाने का भी सुझाव दिया है। इस सीन में दिखाया गया है कि कैसे पाकिस्तानी सैनिक बांग्लादेशी शरणार्थियों पर हमला करते है। इसमें सैनिक द्वारा एक बच्चे का सिर काटते हुए विजुअल है। तो वहीं दूसरे में तीन महिलाओं का सिर कट रहा है।
इन चीजों को बदलने के निर्देश
इसके अलावा भीड़ द्वारा एक अपशब्द बोलने को भी सीबीएफसी ने हटाने या बदलाव करने की बता कही है। एक डायलॉग में सरनेम बदलने के भी निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही रिसर्च रिफ्रेंस और फिल्म में इस्तेमाल हुए डेटा के लिए फैक्चुअल सोर्स बताने के भी निर्देश दिए गए है।
कब रिलीज होगी इमरजेंसी? (Emergency New Release Date)
बता दें कि ये फिल्म छह सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन फिल्म को सर्टिफिकेशन ना मिलने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया। अब सेंसर बोर्ड से हरी झड़ी मिलने के बाद मेकर्स जल्द ही नई रिलीज डेट को अनाउंस करेंगे।