अभिनेता प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, और कमल हासन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों(Kalki 2898 AD’ box office Day 3) के अंदर ही 400 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई इसी स्पीड से चलती रही तो जल्द ही मूवी 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी।
फिल्म ने तीन दिनों मे की बेहतरीन कमाई
कल्कि 2898AD’ को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म ना सिर्फ देशभर में बल्कि दुनियाभर में भी बेहतरीन कमाई कर रही हैं। फिल्म ने तीन दिनों में देशभर में 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।
वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म ने 415 करोड़(Kalki 2898 AD’ box office Day 3) के आस-पास की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि ओपनिंग वीक तक फिल्म 500 करोड़ की कमाई कर लेगी। अगर ऐसा हुआ तो कल्कि 2898 AD’ ये कारनामा करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन जाएगी।
फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई (Kalki 2898 AD Collection Day 1)
खबरों की माने तो शुरुआती आकड़ों की माने तो फिल्म Kalki 2898 AD ने पहले दिन भारत मे 115 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं ओवरसिज फिल्म ने 65 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन टोटल 180 करोड़ की कमाई कर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। फिल्म का प्लाट और किरदारों की दमदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है।