Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: अभिनेता प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, और कमल हासन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। ऐसे में फिल्म ने तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग की है।
पैन इंडिया इस फिल्म को पांच भाषाओं तमिल, हिंदी कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया। इस फिल्म ने पहले दिन देशभर में करीब 95 करोड़ की ओपनिंग की। तो वहीं फिल्म की अनुमानित कमाई 115 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 1) के आस-पास है। तो वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 180 करोड़(Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 1) का कारोबार किया है।
फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई (Kalki 2898 AD Collection Day 1)
खबरों की माने तो शुरुआती आकड़ों की माने तो फिल्म Kalki 2898 AD ने पहले दिन भारत मे 115 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं ओवरसिज फिल्म ने 65 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन टोटल 180 करोड़ की कमाई कर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी Kalki 2898 AD
फिल्म कल्कि 2898 एडी ने ‘केजीएफ 2’, ‘लियो’, ‘सालार’, ‘जवान’ आदि फिल्मों को पहले दिन कमाई के मामले मे पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘केजीएफ 2’ ने 159 करोड़ से ओपनिंग की थी।
तो वहीं पहले दिन सालार ने 158 करोड़, लियो ने 142.75 करोड़ और जवान ने 129 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में Kalki 2898 AD तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। बता दें कि इस लिस्ट में 223 करोड़ की ओपनिंग के साथ RRR सबसे ऊपर है। तो वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर 217 करोड़ की ओपनिंग के साथ ‘बाहुबली 2’ है।