Nainital : कैंची धाम स्थापना दिवस से पहले ट्रैफिक जाम ने किया परेशान, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैंची धाम स्थापना दिवस से पहले ट्रैफिक जाम ने किया परेशान, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
karan mahra on kainchi dham traffic

उत्तराखंड में एक ओर चारधाम यात्रा अपने चरम पर है, तो दूसरी ओर 15 जून को नैनीताल के प्रसिद्ध कैंची धाम में स्थापना दिवस समारोह आयोजित होने जा रहा है. लेकिन इन धार्मिक यात्राओं और पर्यटक स्थलों की ओर बढ़ती भीड़ के कारण प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बन गई है.

कैंची धाम स्थापना दिवस से पहले जाम बना बड़ी चुनौती

खासतौर पर हल्द्वानी-भवाली होते हुए कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग करीब तीन घंटे की दूरी तय करने में 7 से 8 घंटे तक फंस रहे हैं. यही हालात देहरादून-मसूरी मार्ग और चारधाम यात्रा मार्गों पर भी देखे जा रहे हैं, जहां जाम के कारण न केवल यात्री परेशान हैं बल्कि स्थानीय व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

congress on kainchi dham traffic
कैंची धाम ट्रैफिक जाम

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि सरकार सिर्फ यात्रियों की संख्या बढ़ाने में लगी है, जबकि यात्रा मार्गों की बुनियादी सुविधाएं और ट्रैफिक प्रबंधन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.माहरा ने बताया कि कैंची धाम मार्ग पर जाम की समस्या को लेकर उन्होंने पहले भी प्रदर्शन किया था और सरकार को समाधान के लिए एक माह का समय दिया गया था. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें : Kainchi dham mela 2025 : प्रशासन ने बनाया ये प्लान, दोपहिया वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

ये भी पढ़ें : मसूरी : जाम में फंसने से बुजुर्ग पर्यटक की मौत, दिल्ली से आए थे घूमने

ट्रैफिक जाम के चलते आपातकालीन सेवाएं भी हो रही प्रभावित

देश अध्यक्ष करण माहरा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे न केवल भवाली में जाम करेंगे, बल्कि कमिश्नरी और मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे. स्थानीय लोगों की मानें तो बार-बार जाम में फंसना अब रोजमर्रा की बड़ी समस्या बन चुका है. पर्यटकों के साथ-साथ आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त होता जा रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।