National : Jyoti Malhotra केस में नया खुलासा: पहलगाम अटैक से पहले पहुंची थी पाकिस्तान, ISI से जुड़ाव की आशंका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jyoti Malhotra केस में नया खुलासा: पहलगाम अटैक से पहले पहुंची थी पाकिस्तान, ISI से जुड़ाव की आशंका

Uma Kothari
4 Min Read
jyoti-malhotra-Pakistan-Spy--visited-pak-before-pahalgam

Jyoti Malhotra News: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जासूसी मामले में हर रोज़ नए-नए राज सामने आ रहे हैं। अब इस केस ने एक और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। ताजा जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति(Youtuber Jyoti Malhotra) पहलगाम आतंकी हमले से कुछ ही समय पहले पाकिस्तान गई थी। यही नहीं वो हमले से पहले पहलगाम में भी देखी गई थी। जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।

हमले से पहले Youtuber Jyoti Malhotra पहलगाम क्यों गई?

जांच एजेंसियों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा इसी साल अप्रैल में हुए पहलगाम हमले से तीन महीने पहले पाकिस्तान गई थी। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि उसने हमले से पहले पहलगाम का भी दौरा किया था। संदेह है कि वहां उसकी गतिविधियां पूरी तरह सामान्य नहीं थीं।

इससे पहले ये बात सामने आ चुकी है कि वो पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले दानिश नामक एक कर्मचारी के संपर्क में थी। माना जा रहा है कि दानिश आईएसआई (ISI) यानी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़ा हुआ था। उसी ने ज्योति को हनी ट्रैप में फंसाया।

पहलगाम हमले से पहले गई थी पाकिस्तान!

वहीं खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान भी गई थी।इतना ही नहीं ज्योति की चीन यात्रा का भी सुराग मिला है। हालांकि चीन जाने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। लेकिन इस बात ने जांच को और गहरा कर दिया है। सूत्रों की मानें तो ज्योति की विदेश यात्राओं की संख्या और उसके घोषित आय स्रोतों में बड़ा अंतर है। जिससे बाहरी फंडिंग की आशंका जताई जा रही है।

यूट्यूब से कमाती है पैसे

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल यूट्यूबर है। उसका यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jyo’ लाखों लोगों द्वारा फॉलो किया जाता है। इंस्टाग्राम पर भी उसके 1.33 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या ट्रैवल की आड़ में वो देश की संवेदनशील जानकारी दुश्मन तक पहुंचा रही थी?

ये भी पढ़े:- Youtube से इतना कमाती थी पाक के लिए जासूसी करने वाली Jyoti Malhotra, इनकम जान रह जाएंगे हैरान

पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी से संपर्क

पुरी पुलिस के मुताबिक ज्योति सितंबर 2024 में ओडिशा के पुरी भी गई थी। जहां उसकी मुलाकात एक और महिला यूट्यूबर से हुई थी। लेकिन असली पेंच दिल्ली से जुड़ा है। जहां वो पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले अधिकारी के संपर्क में आई थी। भारत सरकार ने 13 मई को उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया।

ज्योति से पूछताछ जारी

आखिर ज्योति की बार-बार पाकिस्तान यात्राएं, संदिग्ध लोगों से संपर्क और पहलगाम अटैक से पहले उसकी मौजूदगी ये सब केवल इत्तेफाक हैं या इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश है? पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी हैं।

फिलहाल ज्योति पुलिस रिमांड में है। उससे लगातार पूछताछ हो रही है। जो तस्वीर धीरे-धीरे सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है। क्योंकि देश के दुश्मनों को मदद किसी सीमा पार एजेंट से नहीं। बल्कि देश के भीतर बैठे चेहरे से मिल रही थी।

Share This Article