सुप्रीम कोर्ट में दो नए जज शामिल हो गए हैं। मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचुड़ ने शुक्रवार को जस्टिस उज्जवल भुइंया और जस्टिस एस. वेंकटनारायण भट्टी को सुप्रीम कोर्ट के जजों के तौर पर शपथ दिलाई है।
सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज
शुक्रवार को जस्टिस उज्जवल भुइंया और जस्टिस एस. वेंकटनारायण भट्टी ने सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर शपछ ली। वहीं अब ही सर्वोच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस समेत कोर्ट में जजों की संख्या 32 हो गई है।
पहले थे दोनों जज चीफ जस्टिस
जस्टिस भुइंया इससे पहले तेलंगाना हार्रकोर्ट में चीफ जस्टिस थे। वहीं जस्टिस भट्टी केरल उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।