Dehradun : देहरादून में शुक्रवार से जरा बचके, कुंभ का शाही स्नान सम्पन्न, लौट आए हैं आप पर नजर ऱखने वाले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में शुक्रवार से जरा बचके, कुंभ का शाही स्नान सम्पन्न, लौट आए हैं आप पर नजर ऱखने वाले

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dehradun

dehradun

देहरादून : शुक्रवार से देहरादून की सड़कों पर जरा बचके चलना और कोविड नियमों का उल्लंघन करते मत दिखना वरना आपकी खैर नहीं है। जी हां बता दें कि शुक्रवार से आप पर नजरें और बढ़ जाएंगी। आपको बता दें कि देहरादून प्रशासन के कई अधिकारी और पुलिस महकमे के कई अधिकारी और जवान हरिद्वार कुंभ में व्यस्त थे लेकिन बीते दिन शाही स्नान खत्म हो गया है जिसके बाद कुछ ही फोर्स वहीं रहेगी और बाकी अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे जिसके बाद सख्ती और बढ़ जाएगी। सड़कों पर जमकर चालान होंगे इसलिए आप नियमों का पालन करें और मास्क पहने ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे। आपको बता दें कि अब मुख्य शाही स्नान के बाद अधिकारियों और पुलिस का लौटना शुरू हो गया है।

जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ बढ़ रही है। ज्यादातर लोग कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने में भी हीलाहवाली की जा रही है। कहा कि इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट समेत कई अन्य मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकार जवान कुंभ ड्यूटी में व्यस्त रहे। अब नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article