27 सितंबर को साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म देवरा (Devara) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले ही दी बंपर ओपनिंग की। ओपनिंग डे पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद दूसरे दिन भी फिल्म का सिलसिला जारी है।
इस फिल्म से जान्हवी कपूर ने साउथ में कदम रखा है। इसके अलावा सैफ अली खान ने इस फिल्म में विलेन के रोल से साउथ में डेब्यू किया है। ऐसे में चलिए जानते है कि दूसरे दिन यानी शनिवार, 28 सितंबर को फिल्म ने कितनी कमाई (Devara Box Office Collection Day 2) की है।
देवरा ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ (Devara Box Office Collection Day 2)
एनटीआर और जान्हवी की फिल्म को देवरा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। दूसरे दिन भी पहले दिन की तरह ही फिल्म को जबसदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है। खबरों की माने तो देवरा ने शनिवार को करीब 40 करोड़ के आसपास की कमाई की है। हालांकि ये फाइनल आंकड़े नहीं है। ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद थोड़ा बदलाव हो सकता है।
100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
रिलीज के दूसरे दिन ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। खबरों की माने तो 27 सितंबर यानी पहले दिन फिल्म ने देशभर में 82.5 करोड़ की ओपनिंग की। फिल्म ने जहां तेलुगु वर्जन में 73.25 करोड़ कमाए। तो वहीं हिंदी वर्जन में फिल्म ने 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म ने दो दिनों में देशभर में टोटल 122.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
देवरा की वर्ल्डवाइड ओपनिंग
फिल्म को कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 300 करोड़ के बजट (devara movie budget) में बनी है। खबरों की माने तो दुनियाभर में फिल्म ने पहले दिन 145 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले ही दिन बजट का आधा पैसा कमा लिया है।