साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा'(Devara) के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आने वाली है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। जल्द ही ‘देवरा’ बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसकी एडवांस बुकिंग(Devara Advance Booking) भी तेज हो रही है। दर्शक इस फिल्म का फस्ट डे फस्ट शो देखने के लिए एडवांस में टिकट बुक करवा रहे हैं।
फिल्म की एडवांस बुकिंग (Devara Advance Booking)
27 सितंबर को Devara फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन कोराटाला शिवा ने किया है। खबरों की माने तो देवरा पहले दिन 100 करोड़ से अधिक की ओपनिंग कर सकती है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 28 करोड़ की कमाई कर ली है। तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ की कमाई कर ली है। अब तक फिल्म ने 6,50,118 टिकट बेच दिए है।
ओपनिंग डे में 100 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार
फिल्म के टिकट तेलुगु वर्जन में सबसे ज्यादा बिके है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 28 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार तक फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार हो सकती है। हालांकि फिल्म को अगर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है तो फिल्म ओपनिंग में और भी ज्यादा कमाई कर सकती है।
Jr NTR का वर्कफ्रंट
RRR फिल्म की सफलता के बाद NTR की ये नई रिलीज है। इसके साथ ही अभिनेता के और भी प्रोजेक्ट्स आने वाले है। जिसमें ऋतिक रोशन की वॉर 2 भी शामिल है। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। पहली बार दोनों ऋतिक और एनटीआर इस फिल्म में साथ नजर आएंगे।