
पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में देहरादून के पत्रकार अमित सहगल पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पत्रकार पंकज मिश्रा की संदिग्ध मौत
घटना सोमवार देर रात की है। राजपुर थानाक्षेत्र की दून विहार कॉलोनी में सोमवार रात को पंकज मिश्रा (52) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनकी पत्नी के अनुसार देर रात को अचानक पंकज के पेट में दर्द हुआ था। वह टॉयलेट गए थे। वापस कमरे में लौटने के दौरान वह टॉयलेट के बाहर ही फिसलकर गिर गए।
मिश्रा की पत्नी ने बताया कि उनका वजन अधिक था जिस वजह से वो उन्हें बिस्तर तक नहीं खींच पाई। जिस वजह से उन्होंने टॉयलेट के बाहर ही पति को कंबल उड़ा दिया और सोने चली गई। सुबह पति होश में नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। अस्पताल ले जाने पर चिकिसकों ने पंकज मिश्रा को मृत घोषित कर दिया।
शराब के शौक़ीन थे पंकज मिश्रा
बता दें पंकज मिश्रा शराब के शौक़ीन थे। सोमवार शाम को भी उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ खूब शराब पी थी। इस दौरान किसी बात को लेकर उनका अपने दोस्तों के साथ झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया। सूचना मिलते ही चीता पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि पंकज नशे में धुत थे। जिस वजह से उन्होंने शिकायत करने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके से लौट गई। सुबह फिर से पुलिस को उनके बेसुध होने की कॉल मिली तो अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पंकज मिश्रा के भाई ने तहरीर में क्या बताया?
मामले को लेकर पंकज मिश्रा के भाई अरविंद ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने अमित सहगल पर हत्या,लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। बता दें अमित सहगल वही शख्स है जिसके साथ शराब पीने के बाद पंकज का विवाद हो गया था। अरविंद ने तहरीर में सहगल और एक अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाया गया कि दोनों ने जाखन में स्थित पंकज के घर में आकर उनके भाई को बुरी तरह से पीटा है।
अरविंद ने ये भी बताया कि भाभी ने दोनों दोस्तों की मारपीट करने के दौरान फ़ोन पर वीडियो बनाया था। जिस वजह से उन्होंने भाभी पर भी हाथ उठाया और फ़ोन लेकर भाग गए। अरविंद ने आगे कहा कि मारपीट से जख्मी भाई ने कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया। इधऱ, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है। बता दें 16 दिसम्बर को पंकज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट परिजनों ने चिकित्सकों के पैनल से दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की है। बुधवार को चिकित्सकों का पैनल दोबारा मृतक पंकज का पोस्टमार्टम करेगा।