जोशीमठ – इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ों में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।जहाँ जगह-जगह भूस्खलन होने से आवासीय भवन,सड़कें,लोगों के पैदल रास्ते, पेयजल और खेल-खलिहान जमींदोज हो रहे हैं। कई जगहों पर सड़कें टूटने से कई जगहों पर जाम लगा हुआ है जिससे यात्री परेशान है।
इसी के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से पहले सेलंग में चार मंजिला रघुबीर होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर पल भर में ही पूरी तरह जमीदोंज हो गया । जिस कारण होटल के मलवे से NTPC की टनल भी बंद हो गयी है।
गनीमत यह रही है कि यहां पूर्व में ही बरती गई सतर्कता के कारण कोई अप्रिय घटना नही घटी।होटल के नीचे भूस्खलन होता देख प्रशासन ने समय रहते होटल को खाली करवा दिया था।जिस कारण यहां बड़ी हानी होने से बचा लिया गया।
बता दें कि लगातार हो रही बारिश से पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों की सड़कें बंद पड़ी हुई हैं।जगह जगह भूस्खलन जारी है।