Business : NFO: सिर्फ 3 दिन का मौका! अंबानी की आ गई SIP, केवल 500 रूपए से निवेश का मिलेगा मौका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

NFO: सिर्फ 3 दिन का मौका! अंबानी की आ गई SIP, केवल 500 रूपए से निवेश का मिलेगा मौका

Uma Kothari
4 Min Read
jio-black-rock liquid-fund-nfo

NFO: अगर आपके पास पैसे हैं और आप उन्हें कहीं कुछ टाइम के लिए सुरक्षित जगह लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब आपके पास एक नया ऑप्शन आ गया है। Jio और BlackRock दोनों ने मिलकर एक नया म्यूचुअल फंड शुरू किया है। और वो है JioBlackRock Liquid Fund। ये पहली स्कीम है।

इसका New Fund Offer (NFO) 30 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। यानी की आपके पास अब दो दिन का समय है। इस दौरान आप इसमें अपना पैसा लगा सकते हैं। ये फंड ऐसे समय में लॉन्च हुआ जब बैंकों ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज कम कर दिया हो।

NFO: क्या है JioBlackRock Liquid Fund ?

आपको बता दें कि ये एक ओपन-एंडेड लिक्विड फंड है। जिसका मतलब है कि आप इसमें कभी भी पैसा लगा सकते है। इतना ही नहीं इससे आप कभी भी पैसा निकाल भी सकते हैं। इसका मकसद है कि 91 दिनों तक की अवधि वाले सुरक्षित साधनों जैसे मनी मार्केट और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में पैसा लगाकर नियमित कमाई देना। कंपनी की माने तो जो लोग कम रिस्क और शार्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते है उनके लिए ये फंड अच्छा ऑप्शन है।

X पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फंड हाउस ने ट्विट किया। उन्होंने लिखा, “हम अक्सर अपने रिवॉर्ड्स, रूटीन और रिटर्न को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जो फालतू नकद (कैश) हमारे पास होता है, उसे नजरअंदाज कर देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लाए हैं JioBlackRock Liquid Fund – जहां आपका अतिरिक्त पैसा अनुशासन के साथ, नियंत्रण में और वैश्विक अनुभव के साथ निवेश किया जाएगा।”

कौन कर सकता है निवेश

अगर आप कम समय के लिए थोड़ा-बहुत पैसा कहीं लगाना चाहते हैं और चाहते हैं कि बैंक से बेहतर रिटर्न मिले तो JioBlackRock का नया Liquid Fund आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। ये एक ओपन-एंडेड स्कीम है। मतलब आप इसमें कभी भी पैसा डाल सकते हैं और जब जरूरत हो तब निकाल भी सकते हैं। खास बात ये है कि यह शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट यानी कुछ दिन या हफ्तों के लिए बनाया गया है।

कितना लगाना है और कब निकाल सकते हैं?

न्यूनतम निवेश सिर्फ ₹500 से शुरू होता है। लेकिन अगर आपने पैसा डाला और allotment के पहले दिन ही पैसे निकाल लिए तो 0.0070% का छोटा-सा चार्ज कटेगा। ये चार्ज हर दिन घटता है और सातवें दिन के बाद बिल्कुल खत्म हो जाता है।

Liquid Fund का रिटर्न

आज जब SBI या HDFC जैसे बैंक सेविंग अकाउंट पर 2.5% तक ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में यह फंड 5-6% तक रिटर्न का दावा करता है। हालांकि गारंटी नहीं है फिर भी रिटर्न बेहतर हो सकता है। ये फंड नया है, और फंड हाउस (JioBlackRock) का कोई पुराना ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में पैसा लगाते वक्त थोड़ा सोच-समझकर चलना जरूरी है।

Disclaimer: अगर आपके पास थोड़ी-बहुत फालतू रकम है जिसे आप कुछ दिन के लिए कहीं लगाना चाहते हैं और सेविंग अकाउंट से बेहतर कमाई चाहते हैं, तो ये फंड ट्राय किया जा सकता है। लेकिन पहले किसी एक्सपर्ट से राय जरूर लें। ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है।

Share This Article