तारक मेहता का उल्टा चश्मा की छोटी ‘सोनू’ उर्फ झील मेहता (Sonu Aka Jheel Mehta) को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ऐसे में शो को अलविदा कह चुकी झील मेहता अब जल्द ही शादी करने वाली है। हाल ही में उन्होंने अपने प्यार आदित्य दुबे के साथ फैमेली औऱ करीबी दोस्त की मौजूदगी में सगाई की। अब झील के प्री वेडिंग फंकशंस शुरू हो गए हैं। जिसमें वो समंदर के किनारे बैचलर पार्टी एन्जॉय करती नजर आईं।
झील मेहता ने तस्वीरें की शेयर ( Jheel Mehta Bachelorette Party Pics)
तारक मेहता फेम झील मेहता मंगेतर आदित्य दुबे के साथ जल्द ही शादी करने वाली है। बैचलर पार्टी के साथ उनके प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बैचलरेट पार्टी की कुछ फोटोज सोझा की है। तस्वीरों में झील फ्लोरल आउटफिट में काफी खुबसुरत लग रही है। साथ ही उन्होंने ब्राइट टू बी का सैश और फंसी ग्लासेसे भी पहने है। तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ” गर्ल्स सिर्फ फन करना चाहती है।”
झील मेहता वर्क फ्रंट
बता दें कि झील मेहता ने फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी और आत्माराम भिड़े की बेटी का रोल अदा किया था। शो में काफी सालों तक काम करने के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। इस शो को छोड़ने के बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बना ली। बता दें कि वो अब बतौर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रही है। सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स है।