झारखंड का पहला अग्निवीर बैच देश सेवा के लिए निकल गया है। 704 अग्निवीरों को सेना की दो रेजिमेंटों में भेजा गया है, जहां वे भारतीय सैनिक के जवान के रूप में देश की सेवा करेंगे। जानकारी के अनुसार 704 अग्निवीरों में 520 अग्निवीर सिख रेजिमेंट तो वहीं 184 अग्निवीर पंजाब रेजीमेंट में शामिल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार सिख रेजिमेंटल सेंटर के हरबख्श ड्रिल स्कवायर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने रेजिमेंट के आदर्श वाक्य निश्चय कर अपनी जीत करू को बनाए रखने के लिए अग्निवीरों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान कमांडेंट ब्रिगेडियर शैलेश सती ने अग्निवीरों की बेदाग उपस्थिति की सराहना की। साथ ही उन्होनें जवानों के अनुशासन, प्रशिक्षण और ड्रिल की भी तारीफ की। इस दौरान ब्रिगेडियर कांडपाल ने सम्मान- प्रशंसा के रूप में अग्निवीरों के माता-पिता को गौरव पदक भेंट किया।
धार्मिक ग्रंथो की उपस्थिति में दिलाई शपथ
जानकारी के अनुसार पासिंग आउट परेड में शामिल कैडेट्स ने श्रीमद्भागवत गीता और श्रीगुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। शनिवार को पास हुए 704 अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी और ट्रेडमैन दोनों शामिल है।