National : Bihar: VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारधार हथियार से हत्या, घर में मिला शव, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bihar: VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारधार हथियार से हत्या, घर में मिला शव, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Jeetan Sahni, father of VIP chief Mukesh Sahni, murdered with a sharp weapon.
Jeetan Sahni, father of VIP chief Mukesh Sahni, murdered with a sharp weapon.

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। उनके घर के अंदर उनका शव मिला है। बताया जा रहा है कि देर रात घर में घुसकर अपराधियों ने मुकेश सहनी के पिता की धारधार हथियार से हत्या कर दी है। हमले के समय उनके पिता से रहे थे। बता दें कि मुकेश सहनी बिहार के प्रमुख वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष हैं।

चोरी के नियत से घर में घुसे अपराधी

ये पूरा मामला दरभंगा जिले के घनश्यामपुर इलाके का है। यहां बीती रात घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं मौके पर डीएसपी पहुंच गए हैं। पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है। डीएसपी के अनुसार पहली बार देखने पर ये हत्या लग रही है। चोरी के नियत से घर में घुसे अपराधियों ने धारधार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी है।

मल्लाह समाज से आते है मुकेश सहनी

बता दें कि घटना के वक्त मुकेश सहनी के पिता घर पर अकेले थे। मुकेश सहनी मल्लाह समाज से आते हैं। खुद को वह सन ऑफ मल्लाह भी कहते हैं। बिहार में मल्लाह समाज का वोट काफी मायने रखता है। यहां मल्लाह समाज की आबादी 6 प्रतिशत है।

72 घंटों के अंदर इसका खुलासा होगा- बीजेपी

इस वारदात के बाद बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि हत्या किसी की भी हो यह एक जघन्य अपराध है। 72 घंटों के अंदर इसका खुलासा होगा। सभ्य समाज में आप अपराध को रोक नहीं सकते। चाहे आप कितने भी सक्षम हो जाए। इसका उदाहरण अमेरिका में ट्रंप पर हुआ हमला भी है। राज्य सरकार अंकुश लगाना जानती है और इसे गंभीरता से लेते हुए इसका खुलासा कर लिया जाएगा।

Share This Article