जम्मू में तैनात सेना के एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफळ से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच के बाद अभी ये खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर जवान ने आत्महत्या क्यों की। मिली जानकारी के अनुसार जिला रामबन के उखराल इलाके में सेना की 22 आरआर बटालियन में तैनात एक जवान हनुमान चौधरी ने आज रविवार तड़के अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार जान दे दी। पुलिस के अनुसार सूचना पर जब वह पहुंचे तब उन्होंने उस जवान को खून से सना हुआ पाया। वहीं अन्य जवानों ने जानकारी दी कि सुबह-सुबह उन्हें गोली चलने की आवाज आई। सभी मौके पर पहुंचे तो देखा कि जवान हनुमान चौधरी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसके बाद यूनिट के अधिकारियों को सूचित किया गया। मौके पर अधिकारी और जवान पहुंचे और जवान को अस्पताल लेजाने लगे लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी ।