लालकुआँ : देश के रक्षा एवं पर्यटन केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट आज पहली बार नैनीताल जनपद के प्रवेश द्वार लालकुआँ पहुँचे, जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और कुमाऊँनीरीति रिवाज के साथ उनका भव्य स्वागत करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया। वहीं उधमसिंह नगर मे किसानों के विरोध के चलते सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।
जन आशीर्वाद यात्रा के लालकुआँ पुराना बुद्ध बाजार पहुँचने पर जनसभा का सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जनता का अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया. वही केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआँ के प्राचीन अवंतिका देवी मन्दिर मे पहुँच कर देवी माँ का आशीर्वाद लेते हुए पूजा अर्चना की.
वहीं इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जनता का आशीर्वाद लेने आये जनता के प्रेम स्नेह से ही आज उन्हे इतना बड़ा दायित्व मिला है. अजय भट्ट ने कहा कि जनता के मुद्दों पर खरा उतरने के लिये हरसंभव प्रयास करूंगा.भट्ट ने कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा की ही बहुमत से जीत होगी।