National : Jammu Kashmir: डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 4 जवान शहीद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jammu Kashmir: डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 4 जवान शहीद

Renu Upreti
2 Min Read
Jammu Kashmir: Encounter between terrorists and security forces in Doda district

जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के एक जंगली क्षेत्र में सोमवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 4 सैनिकों के शहीद होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट में मिली अधिकारियों की जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस बस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरु किया। इसके बाद मुठभेड़ शुरु हुई।

चार जवान घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में गंभीर रुप से घायल हुए एक अधिकारी सहित चार सैनिकों ने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरु किया।

उन्होनें कहा कि थोड़ी देर हुई गोलीबारी के बाद आंतकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण इलाके, घने पेड़ों के बावजूद उनका पीछा किया। इसके बाद रात 9 बजे के आसपास जंगल में एक और गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और अधिकारी सहित उनमें से चार ने बाद में दम तोड़ दिया।

Share This Article