महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसे (Jalgaon Train Accident) से अब तक 13 लोगों की जान चली गई है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक प्रकट किया है। बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार की शाम महाराष्ट्र के जलगांव जिले में मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (Pushpak Express) में आग लगने की अफवाह के चलते यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन में आग लगने की अफवाह सुन सवार पैसेंजर डर के मारे जल्दबाजी में बगल की पटरी पर कूद गए। इस दौरान दुर्भाग्य से उस पटरी पर दूसरी दिशा से दूसरी ट्रेर आ रही थी। जिसके चलते कुछ यात्री ट्रेन की चपेट में आए।
PM ने पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना (Jalgaon Train Accident PM Modi Expressed Grief)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पीएमओ ने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के जलगांव में रेल पटरियों पर हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
मृतकों को मिलेगा इतना मुआवजा (Jalgaon Train Accident Compensation Announced)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलगांव ट्रेन हादसे में मारे गए 12 यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। रेलवे की ओर से हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। मृतकों के परिवारों को 1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये और मामूली चोट वालों को 5,000 रुपये मुआवजा दिया जाएगा।