लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर सभी दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने बड़ा दावा किया है। जयराम रमेश ने कहा कि 4 जून को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पीएम पद का उम्मीदवार कैसा होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि 2004 के चुनाव परिणाम के बाद मनमोहन सिंह को चुनने में 3 दिन लगे थे। मैं समझता हूं कि इस बार 2 दिन भी नहीं लगेंगे।
तानाशाही प्रधानमंत्री नहीं होंगे
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने इंडिया गठबंधन मे पीएम फेस को लेकर कहा कि एक प्रधानमंत्री होंगे, जो 5 साल तक सरकार संभालेंगे। ये पीएम एक लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाएंगे। ये प्रधानमंत्री लोकतंत्र को बचाने के लिए होंगे। तानाशाही प्रधानमंत्री नहीं होंगे।