Highlight : चढ़दीकला टाइम टीवी के उत्तराखंड मुख्यालय पहुंचे पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चढ़दीकला टाइम टीवी के उत्तराखंड मुख्यालय पहुंचे पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
jagjit singh dardi ji

jagjit singh dardi ji

 

पद्मश्री और चढ़दीकला ग्रुप के चेयरमैन जगजीत सिंह दर्दी मंगलवार को टाइम टीवी के देहरादून स्थित उत्तराखंड मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में कार्यरत टाइम टीवी की टीम से मुलाकात की है।

इस दौरान जगजीत सिंह दर्दी ने पत्रकारिता और विकास आंतरिक संबंधों पर चर्चा की। खास तौर पर छोटे राज्यों के लिए विकास में पत्रकारिता का विशेष योगदान होता है। ये जरूरी है कि विषम परिस्थितियों वाले राज्य में अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच बनाने के लिए पत्रकार सजग और मजबूत हों। जगजीत सिंह दर्दी ने टीम को मेहनत और लगन के साथ उत्तराखंड में विकास परक पत्रकरिता के लिए प्रोत्साहित किया है।

पद्म सम्मान से सम्मानित जगजीत सिंह दर्दी का टीम ने उत्तराखंड मुख्यालय पहुंचने पर स्वागत किया है। इस दौरान टीम ने उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया है।

जगजीत सिंह दर्दी संसद की मीडिया एडवाइजरी कमेटी के सदस्य रह चुके हैं। इसके साथ ही वो प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य भी रहे हैं।

Share This Article