बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एनडीए का दामन थामने के बाद नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार को लेकर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब नीतीश कुमार को लेकर जगदगुरु रामभद्राचार्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जगदगुरु रामभद्राचार्य ने विभीषण से नीतीश कुमार की तुलना की है। नीतीश कुमार को लेकर उन्होनें कहा कि महागठबंधन में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था।
सही-राम जी के चरणों में पलट गए
जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है। राजनीति में ये सब होता है। नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था और वो पलटूराम तो हैं ही अब सही-राम जी के चरणों में पलट गए। जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है।
कृष्ण मंदिर को लेकर दी प्रतिक्रिया
राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि अयोध्या ले चुके हैं और अब अगला लक्ष्य अकम अयोध्या, काशी, मथुरा है। अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हुए बोले रामभद्राचार्य ने कहा कि चिंता मत करिए। जब तक मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर मंदिर नहीं बनेगा, तब तक किसी कृष्ण मंदिर में नहीं जाऊंगा।