Israel Iran war: ईरान और इजरायल के बीच आखिरकार युद्ध के 12वें दिन सीजफायर(Ceasefire) की घोषणा हो गई है। इसकी घोषणा एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने की है। लेकिन ईरान और इज़राइल के बीच “पूर्ण और समग्र” युद्ध विराम के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही तेहरान ने इसे खारिज कर दिया।
तेहरान ने ये कहा कि युद्ध विराम जैसा कोई समझौता नहीं हुआ है। तो वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने का कि उन्हें ये युद्ध जारी रखने में दिलचस्पी नहीं है। बशर्ते है कि इजराइल की तरफ से भी आक्रमण बंद हो।

Ceasefire के लिए तैयार है ईरान लेकिन…
अराघची का कहना है कि ईरान द्वारा ये बात हर बार स्पष्ट की गई है कि हमेशा युद्ध इजराइल द्वारा ही शुरू किया गया है। अगर इजराइल ईरानी लोगों पर अवैध आक्रमण को तेहरान समयनुसार सुबह चार बजे से पहले रोक देगा तो उनका भी इसे जारी रखने का इरादा नहीं है।

ट्रंप ने कहा शुरू हुआ सीजफायर, उल्लंघन ना करें Israel Iran war
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(Donald Trump) ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि, “युद्धविराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें…” बता दें कि बीती रात डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा की थी। लेकिन उसके बाद इरान द्वारा हमला किया गया। जिसके चलते डानाल्ड ट्रम्प ने ये ट्वीट किया। हालांकि अब इरान द्वारा ये स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर ईजराइल युद्ध को रोकता है तो उन्हें भी ये जारी रखने का ईरादा नहीं है।
ईरानी ने फिर दागी मिसाइल
बता दें कि युद्ध विराम की घोषणा के समय सीमा से पहले ईरान ने ईजराइल पर हमला किया। इन्ही हमलों में तीन लोगों की मौत की पुष्टी हुई है। तो वहीं आठ लोगों के घायल होने की भी खबर है।