International News : इजराइल को मिला सिडनी का समर्थन, ओपेरा हाउस को किया जगमग, विरोध में फिलिस्तीन समर्थकों ने निकाला मार्च - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इजराइल को मिला सिडनी का समर्थन, ओपेरा हाउस को किया जगमग, विरोध में फिलिस्तीन समर्थकों ने निकाला मार्च

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Israel got Sydney's support, Opera House lit up, Palestine marched in protest

आतंकवादी संगठन हमास और इजराइल की जंग जारी है। इस बीच इजराइल को सिडनी के ओपेरा हाउस का समर्थन मिला है। इजराइल के समर्थन में ओपेरा हाउस को नीले और सफेद रंग से रौशन किया गया। जिसके विरोध में सैकड़ो फिलिस्तीन समर्थकों ने सिडनी में मार्च निकाला।

‘स्वतंत्र फिलिस्तीन’ के बैनर फहराए

सोमवार शाम करीब छह बजे सैकड़ों लोग ओपेरा हाउस की ओर बढ़ने से पहले सिडनी टाउन हॉल के बाहर इकट्ठा हुए। लोगों ने काले, सफेद, लाल और हरे रंग के कपड़े पहने फिलिस्तीनी झंडे ले रखे थे और ‘रंगभेद, दक्षिण अफ्रीका में गलत, फिलिस्तीन में गलत’ और ‘स्वतंत्र फिलिस्तीन’ जैसे संदेशों वाले बैनर लिए हुए थे।

इजराइल के लगभग 700 लोगों की मौत

बता दें कि दो देशों के युद्ध में अब तक इजराइल के लगभग 700 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों में वो 260 लोग भी शामिल है जो एक संगीत समारोह में शामिल होने गए थे। इनमें से करीब 130 लोगों को बंधक बना लिया गया।

गाजा पट्टी में 436 फिलिस्तीनियों की मौत

वहीं हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में एक बैराज पर हमला कर अपनी जवाबी कार्रवाई शुरु की, जिसमें 80 से अधिक बच्चों सहित 436 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।

इस्राइल ने गाजा में काटी बिजली

इसके अलावा, इजराइल ने गाजा में घनी आबादी वाले इलाकों की बिजली भी काट दी है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए गाजा में 2200 से अधिक घायल लोगों का इलाज करना मुश्किल हो गया है।

TAGGED:
Share This Article