इजरायल ने एक बार फिर फिलिस्तीनियों पर हमला किया है। सात महीने में 8वीं बार इजरायल ने मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल पर बमबारी की है। इस हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए, जबकि एक स्थानीय पत्रकार गंभीर रुप से घायल हो गया। इस तरह बीते 24 घंटे में 47 फिलिस्तीनियों की जान चली गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं।
शरण देने वाले तंबू को निशाना बनाया
गाजा के दीर अल बलाह में मौजूद अल-अक्सा अस्पताल की आपातकालीन इमारत के बाहर हुए इस हमले के बाद लोग दहशत के मारे इधर-उधर भागते दिखे, वहीं इस दौरान इजरायली हेलीकॉप्टर ऊपर से गोलीबारी करता नजर आया। इजरायली सेना के विमान ने यहां विस्थापित लोगों को शरण देने वाले तंबू को निशाना बनाया। इसमें दो फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
इजरायली सेना ने जारी किया बयान
हमले के बाद इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि अस्पताल परिसर में हमास के लड़ाके छिपे हुए थे। उनको निशाना बनाकर हमला किया गया है। हालांकि फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अस्पताल परिसर में हमास का कोई लड़ाका नहीं था। हमले के दौरान मरीज और अस्पताल में शरण लिए हुए लोग थे। इन लोगों को ही इजरायली ने निशाना बनाया है।
44 फिलिस्तीनियों की जान चली गई
फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को दीर अल बलाह के साथ-साथ गाजा पट्टी के कई और इलाकों में भी हमले किए जिसमें 44 फिलिस्तीनियों की जान चली गई, जबिक 81 लोग घायल हो गए। बता दें कि एक साल से ज्यादा का समय होने के बाद भी गाजा और इजरायल के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।