क्रिकेट की सबसे चर्चित और लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आज से आगाज होने जा रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है। IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच होने वाला है। मैच से पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL की ओपनिंग सेरेमनी होगी(Opening Ceremony 2024)। जहां कई कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से महफिल जमाते दिखाई देंगे।
Opening Ceremony 2024 में ये कलाकार जमाएगे महफिल
मैच से पहले एमए चिदंबरम स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होगी( IPL Opening Ceremony 2024)। ऐसै में बॉलीवु़ड के कलाकार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। इसके अलावा सोनू निगम और एआर रहमान भी अपनी आवाज से लोगों का मनोंरजन करते नजर आएंगे।
कहां देखे IPL Opening Ceremony 2024
ओपनिंग सेरेमनी शाम को 6:30 पर शुरु होगी। इन परफॉर्मेंस का मजा आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर ले सकते है। तो वही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी आप इसका आंनद उठा सकते है। खबरों की माने तो अक्षय और टाइगर आधे घटें परफॉर्म करेंगे।