आईपीएल का 13 वां मैच पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस और चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। दोनों ही टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमें है। तो इस मैच को ‘एल-क्लासिको’ कहा जा सकता है। देखना यह होगा की कौन सी टीम आज बेहतर प्रदर्शन करती है।
आंकड़ों में कौन है सबसे आगे
दोनों ही टीम आईपीएल की सफल टीमों में से एक है। चेन्नई और मुंबई के बीच अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से मुंबई 20 मैच जीती है। तो वहीं चेन्नई 14 मैच। आकड़ों के हिसाब से रोहित की मुंबई का पलड़ा भारी है।
अगर मैदान की बात करे तो मुंबई के वानखेड़े में अब तक दोनों ही टीम 10 बार भिड़ी है। जिसमें से मुंबई ने सात बार जीत हासिल की है। तो वहीं चेन्नई ने तीन बार।
रोहित को खेलनी होगी कप्तानी पारी
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई सत्रों से अच्छा प्रदर्शन देने में असफल रहे हैं। वह अपनी पारी में बड़े ही कम रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। मुंबई को एक अच्छी शुरुआत मिले इसके लिए रोहित को अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।
रोहित के साथ ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव पर भी काफी कुछ निर्भर करता है। उनको भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए रन बनाने होंगे। मुंबई के पहले मैच में जो की बैंगलोर के खिलाफ हुआ था। उसमें तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसा ही कुछ उन्हें इस बार भी करना है।
चेन्नई के गेंदबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
जैसा की धोनी ने पिछले मैच के दौरान कहा था की उनके गेंदबाजों को नो बाल और वाइड पर लगाम लगानी होगी। इस मैच में मुंबई को एक्स्ट्रा रन देना चेन्नई के लिए हार का कारण बन सकता है। साथ ही राजवर्धन हंगरगेकर और तुषार देशपांडे युवा गेंदबाज हैं। उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है। इसलिए गेंदबाजी का दारोमदार स्पिनर मोइन अली और मिचेल सैंटनर पर होगा।
वानखेड़े की पिच होगी बल्लेबाजों के लिए मददगार
वानखेड़े की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड है। जिसकी वजह से बल्लेबाजों को शॉर्ट मारने में आसानी होती है। ये पिच अक्सर बालेबाजों के लिए मददगार होती है। इस स्टेडियम पर आईपीएल का एवरेज स्कोर 180 है। यह पिच गेंदबाजों के लिए कारगर नहीं है। इस पर गेंदबाजों को बड़ी ही चतुराई से गेंदबाजी करके विकेट चटकाने होते हैं।
टॉस की मैच में होगी एहम भूमिका
इस मैच में टॉस एक एहम भूमिका निभाएगा। ये पिच गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं है। इसलिए लाइन और लेंथ ठीक रखने पर ही विकेट गिर सकते हैं। इस मैदान पर अक्सर गेंदबाजों की बहुत पिटाई होती है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ज्यादा फायदा है। जो भी टीम टॉस जीतेगी उसका पलड़ा इस मैच में भारी होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, अरशद खान, जोफ्रा आर्चर