IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस(GT) के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला रविवार 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। आईपीएल 2023 की शुरुआत चेन्नई और गुजरात के मैच से ही हुई थी। सीजन का अंत भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच मुकाबले से हो रहा है।
CSK 10 वीं बार फाइनल में
इस आईपीएल चेन्नई और गुजरात की टीम तीसरी बार आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमों ने एक-एक बारी मुकाबला जीता है। धोनी की टीम आईपीएल में 10 वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है। इसके साथ ही चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम भी की है।
चेन्नई की फाइनल में भिड़ंत गुजरात से होने वाली है। जो की पिछले सीजन ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। साथ ही पिछले आईपीएल की तरह इस सीजन भी गुजरात अच्छे फॉर्म में चल रही है। CSK जहां फर्स्ट क्वालीफ़ायर में गुजरात को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच गयी थी। तो वहीं दूसरे क्वालीफ़ायर में गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बना ली।
लगातार दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेलेगी गुजरात
हार्दिक पंड्या की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। लीग स्टेज में गुजरात को 14 में से 10 मैचों में जीत मिली थी। गुजरात 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर थी। पिछले सीजन भी गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हरा कर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।
दूसरा क्वालिफायर मैच में क्या हुआ?
दूसरा क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच हुआ था। जिसमें हार्दिक की टीम ने ये मुकाबला 62 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने तीन विकेट खोकर 233 राण बनाए। जिसके जवाब में मुंबई 171 रन ही बना पाई।
गुजरात की जीत का श्रेय बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को जाता है। जहां गिल ने शतकीय पारी खेली तो वहीं मोहित ने पांच विकेट चटकाए। इस जीत के सार्थ गुजरात आईपीएल के फाइनल मुकाबले में दूसरी बार चली गई है।