Udham Singh Nagar : मित्र पुलिस का दुश्मन चेहरा, ऊधमसिंह नगर की पुलिस की नजर में इंसान जानवर से बदतर ! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मित्र पुलिस का दुश्मन चेहरा, ऊधमसिंह नगर की पुलिस की नजर में इंसान जानवर से बदतर !

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा ने की युवक के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही SSP ने किया लाइन हाजिर

उत्तराखंड उधमसिंह नगर पुलिस बेलगाम हो गई है. ताजा मामला रुद्रपुर का है. दरोगा पर आरोप है कि वाहन चेकिंग के दौरान सिख युवक को जबरन रोककर उसके साथ बदसलूकी की. इसके साथ ही युवक के धार्मिक प्रतीक चिन्ह से बेअदबी की. घटना का वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

दरोगा ने की युवक के साथ बदसलूकी

घटना बीते बुधवार की है. वायरल वीडियो रुद्रपुर के आदर्श कालोनी का है. जब रुद्रपुर पुलिस चेकिंग अभियान चलाये हुए थी. इस दौरान दरोगा संदीप पिलखवाल ने बाइक सवार युवकों को रोक लिया. वीडियो में दरोगा एक सिख युवक का गला पकड़ते हुए दिख रहे हैं. युवक ने दरोगा पर मारपीट करने और धार्मिक प्रतीक चिन्ह से बेअदबी करने के आरोप लगाए हैं.

चेकिंग के दौरान युवक को रोका

वीडियो में युवक दरोगा से पूछता दिख रहा है की आखिर उसे रोका क्यों गया है. जिस पर दरोगा साहब जवाब देते दिख रहे हैं कि युवक ने अपने पीछे दो युवकों को बिठाया था. जिसमें से एक युवक को उसने पिछले मोड़ पर ही छोड़ दिया. जिस पर दरोगा सीसीटीवी दिखाने की बात भी कहते हुए नजर आ रहे हैं.

भारतीय सिख संगठन में रोष

घटना पर भारतीय सिख संगठन ने भी रोष जताया है. भारतीय सिख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि युवक अपने साथी के साथ जिम करने के बाद घर जा रहा था. इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने युवक को रोककर उसके धार्मिक प्रतीक चिन्ह को पड़कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. जिसका भारतीय सिख संगठन कड़ा विरोध करता है.

SSP ने किया लाइन हाजिर

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इसका संज्ञान लिया है. एसएसपी ने उपनिरीक्षक संदीप पिलखवाल को लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी में अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।