उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और उनके परिवार से अभद्रता करने पर एक दरोगा के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है और उसे निलंबित कर दिया गया है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की शिकायत पर दरोगा को लाइन हाजिर किया जाएगा। ये मामला 22 जून का है, जब कृष्णानगर क्षेत्र प्रभारी टीएसआई आशुतोष त्रिपाठी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और उनके परिवार से अभद्रता करने की शिकायत सामने आई। आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर पुलिस उपायुक्त यातायात ने टीएसआई आशुतोष त्रिपाठी को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ विभागयी जांच के आदेश दिए गए हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने पुलिस पर लगाया अपमानित करने का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने लखनऊ पुलिस पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। राकेश त्रिपाठी का आरोप है कि उनकी गाड़ी रोककर पूरी तलाशी हुई। हूटर बत्ती आदि चेक की गई। त्रिपाठी के साथ गाड़ी में उनका परिवार भी था। उन्होनें अपना परिचय दिया लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी।