- Advertisement -
देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस सहित पूरे प्रदेश को धक्का लगा जब दिल्ली से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की निधन की खबर आई। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बेटे सुमित को सांत्वना दी। पीएम मोदी से लेकर cm तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम हरीश, रावत त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल में शोक व्यक्त किया।
इंदिरा हृदयेश की दिल्ली से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह मुस्कुरा रही है। इंदिरा हृदयेश अपने आखिरी वक्त तक मुस्कुराती रहीं और पार्टी का मनोबल बढ़ाती रहीं। उन्होंने हमेशा दिल में जीत का जज्बा रखा और पार्टी का मनोबल बढ़ाया। लेकिन अब यह हंसता मुस्कुराता चेहरा कभी नजर नहींं आएगा लेकिन उनकी राजनैतिक दांव पेंच, उनका हुनर, और जीतने का जज्बा हमेशा पार्टी को उनकी याद दिलाएगा। नेता प्रतिपक्ष का डंका सत्ता पक्ष पर भी बजता था। हर सवाल का वह जवाब बड़ी बेबाकी से देती थीं। सत्ता पक्ष भी उनके दांव बेंच से घबराता था इसलिए उन्हें कांग्रेस की आयरन लेडी भी कहा जाता था ।