सीमै हैदर की कहानी की तरह ही एक और सीमा वाला प्यार का मामला सामने आया है। सीमा ने जहां प्यार के लिए पाकिस्तान की सीमा लांघी तो वहीं भारत की अंजू अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। अजूब शादीशुदा है और भारत में उत्तर प्रदेश के कैलोर जिले की रहने वाली है।
सोशल मीडिया में मिला पाकिस्तानी प्रेमी
जानकारी के अनुसार अंजू को पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरूल्लाह से चार साल पहले प्यार हो गया था। दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। 34 साल की अंजू पहले से शादी शुदा है और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं। लेकिन हाल ही में अंजू अपने प्रेमी के लिए एक महिने की विजिट वीजा लेकर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई।
अंजू के पास हैं वैध दस्तावेज
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार अंजू अपने प्रेमी नसरूल्लाह के घर पर है। शुरूआत में पाक पुलिस ने अंजू को हिरासत में लिया था लेकिन अंजू के पास वैध दस्तावेज होने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। हालांकि अंजू के घर वाले उसका प्रेम संबंध होने से इंकार कर रहे हैं।
अंजू के पति ने की भारत लौटने की अपील
वहीं इस पूरे मामले पर अंजू के पति का कहना है कि वो किसी के संपर्क में थी, उसे इस बात की जानकारी नहीं थी। पति ने बताया कि वो विदेश में नौकरी करना चाहती थी, इसलिए 2020 में उसने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। अंजू के पति ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। वो दोनों बच्चों को छोड़कर उस बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई है। पति ने जानकारी दी कि वह जयपुर जाने की बात कहकर गई थी लेकिन लाहौर पहुंचने के बाद उसने वीडियो कॉल किया और बताया कि वो पाकिस्तान पहुंच गई है। अंजू के पति ने उससे वापस लौटने की अपील की है।