इस्राइल में हमास के आतंकी हमले में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें एक भारतीय महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि महिला केरल राज्य की निवासी है और बीते कई सालों से इस्राइल में रहकर काम कर रही थी। महिला की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हमास के हमले में 10 नेपाली नागरिक भी मारे गए हैं। नेपाल के दूतावास के पुष्टि की है।
भारतीय महिला हमले में हुई घायल
हमास के हमले में घायल हुई महिला की पहचान शीजा आनंद के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है कि भारतीय महिला रॉकेट हमले में घायल हुई है, जिसका इस्राइल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला की सर्जरी हो चुकी है और दल्द ही दूसरी सर्जरी होनी है। बताया जा रहा है कि शीजा आनंद बीते 10 सालों से इस्राइल में रहकर एक परिवार की देखभाल का काम कर रही है।
हमले में 10 नेपाली नागरिक घायल
हमास के हमले में 10 नेपाल के नागरिकों की मौत हुई है। वहीं चार लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही एक लापता बताया जा रहा है। फिलहाल इन नेपाली नागरिकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही लापता नेपाली नागरिक की तलाश की जा रही है। शवों को जल्द ही नेपाल लाया जाएगा।