National : भारतीय सेना प्रमुख ने दी पाकिस्तानी सेना को चेतावनी, कहा-ये नहीं करेंगे बर्दास्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारतीय सेना प्रमुख ने दी पाकिस्तानी सेना को चेतावनी, कहा-ये नहीं करेंगे बर्दास्त

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
indian Army

indian Army

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को एएनआई से बात करते हुए पाकिस्तानी सेना को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम उल्लंघन के माध्यम से एलओसी पर आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद कर रही है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सेना द्वारा इस तरह की गतिविधियों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने बताया कि इस साल फरवरी से जून के अंत तक पाकिस्तानी सेना द्वारा कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं किया गया था, लेकिन हाल ही में संघर्ष विराम उल्लंघन के माध्यम से घुसपैठ के प्रयासों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है। स्थिति फरवरी से पहले की हो गई है।सेना प्रमुख से पूछा गया था कि क्या पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में हालिया तेजी और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के प्रयासों का समर्थन कर रही है। भारत और पाकिस्तान ने इस साल फरवरी में एक समझौता किया था, जिसके बाद से संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में कमी दर्जी की गई थी, लेकिन यह प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है।

Share This Article