महिला टी20 विश्व कप 2023 साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। आज महिला विश्व कप का पहला सेमीफइनल है। जो आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केप टाउन में खेला जाएगा। महिला टी 20 विश्व कप में अब तक चार मैच खेल चूका है। जिसमे से तीन ग्रुप मैच भारत ने जीतें है। इसकी वजह से भारत ग्रुप बी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर था।
दोनों ही ग्रुप की टॉप टू टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड के साथ भारत भी शामिल है। अब भारत का आज ग्रुप ए की ऑस्ट्रेलिया टीम से मुकाबला है। भारत की लिए ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।
पांच बार खिताब आपने नाम कर चुकी है ऑस्ट्रेलिया
आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान नहीं होगा। पिछले सात विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम छह बार फाइनल में पहुंची है। जिसमें से पांच बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। अगर बात करे पिछले विश्व कप की तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर पांचवा खिताब अपने नाम किया था।
कप्तान हरमनप्रीत है आउट ऑफ़ फॉर्म
आपको बता दें की अब तक हुए विश्व कप मैच में हरमनप्रीत कौर कुछ खास रन अपनी टीम की लिए नहीं बना पाई है। चार मैचों में हरमनप्रीत 13, 4, 33 और 16 रन ही टीम की झोली में ला सकी हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ यह मुकाबला जीतना है तो हरमनप्रीत कौर को आज के मैच में अपना सर्वश्रेष्ट्र प्रदर्शन देना होगा।
भारत के लिए अच्छी बात यह है की स्मृति मंधाना काफी अच्छे फॉर्म में है। आयरलैंड के खिलाफ आखरी ग्रुप मैच में स्मृति ने 87 रनों की अपनी सवश्रेष्ठ पारी खेली थी। आज के मैच में भी स्मृति को कुछ ऐसी ही बल्लेबाजी डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करनी होगी। तभी जाकर टीम जीत अपने नाम दर्ज करवा पाएगी। वहीं स्मृति के साथ साथ शेफाली को भी आज अच्छा प्रदर्शन देना होगा क्यूंकि ग्रुप मैचों में शेफाली अभी तक कुछ ख़ास रन टीम को नहीं दिलवा पाई।
गेंदबाज़ी में रेणुका काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहीं है। ग्रुप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 15 रन देकर रेणुका ने पांच विकेट चटकाए थे। रेणुका के साथ साथ राधा यादव ,पूजा, राजेश्वरी और दीप्ति को भी आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को धूल चटानी होगी।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
शेफाली वर्मा
स्मृति मंधाना
जेमिमा रोड्रिग्स
ऋचा घोष
दीप्ति शर्मा
पूजा वस्त्रकार
शिखा पांडे
राधा यादव
राजेश्वरी गायकवाड़
रेणुका सिंह