International News : भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी की जारी! जल्द से जल्द Tehran छोड़ने की दी चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी की जारी! जल्द से जल्द Tehran छोड़ने की दी चेतावनी

Uma Kothari
3 Min Read
india-advisory-as-iran-israel-conflict

Iran-Israel conflict: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देख भारत सरकार ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों(Indians In Iran) के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने नागरिकों के साथ भारतीय मूल के लोगों (PIOs) को भी तुरंत राजधानी तेहरान(Tehran) छोड़ने की सलाह दी है।

भारतीय दूतावास ने ये एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जिसके पास खुद जाने का साधन है वो बिना किसी देरी के शहर से बाहर चला जाए। बता दें कि दूतावास(Indian Foreign Ministry) के द्वारा इस चेतावनी की वजह तेहरान में लगातार हवाई हमले है। सुरक्षा हालात दिन प्रति दिन खतरनाक होते जा रहे हैं।

भारत ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द तेहरान छोड़ने को कहा

इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने उन लोगों से भी संपर्क करने की अपील की है जो अब तक उनके संपर्क में नहीं हैं। दूतावास ने जारी बयान में कहा, “सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और अब तक दूतावास से संपर्क में नहीं हैं, वे तुरंत अपनी स्थिति और संपर्क नंबर साझा करें।”

इसके अलावा दूतावास ने तीन इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। जो हैं +98 9010144557, +98 9128109115, +98 9128109109

अब तक सैकड़ों लोगों की मौत

बता दें कि ISRAEL और Iran के बीच हमलें जारी है। अब तक ईरान के अनुसार 224 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें ज्यादातर आम नागरिक शामिल हैं। तो वहीं इजराइल ने 24 नागरिकों की मौत की जानकारी दी है।

भारत ने शुरू की निकासी

तेहरान में हालात बिगड़ रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत ने निकासी अभियान शुरू कर दिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार पहले ग्रुप में करीब 110 भारतीय नागरिकों ने सोमवार आधी रात आर्मेनिया की सीमा पार की है।

भारत सरकार ने की छात्रों को निकालने की अपील

भारत ने इसके साथ ही ईरान से देश में फंसे 10 हजार से भी ज्यादा भारतीय नागरिकों(Indians In Iran) को सुरक्षित निकालने की अपील की है। जिसके जवाब में ईरान ने कहा कि हवाई क्षेत्र बंद है। जिसके चलते भारतीय छात्रों को जमीनी रास्तों से अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान या अफगानिस्तान के जरिए बाहर निकलना होगा।

Share This Article