Entertainmenthighlight

15 अगस्त के दिन हुआ महाक्लैश, रिलीज हुईं तीन बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर Stree 2 ने मारी बाजी

आज का दिन काफी खास है। पूरा देश आज आजादी के जश्न में डूब हुआ है। आज हमारे देश को आजाद हुए 78 साल (Independence Day 2024) हो गऐ। ऐसे में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड की एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई है। सिनेमाघरों में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2(Stree 2), अक्षय कुमार की खेल-खेल में (Khel Khel Mein) और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा (Vedaa) रिलीज हुई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का महाक्लैश हो रहा है। ऐसे में इन फिल्मों में स्त्री 2 बाकी सभी फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं।

Independence Day 2024 के दिन छायी स्त्री 2 (Stree 2)

आज Independence Day 2024 के दिन राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 भी रिलीज हुई। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचा रही है। स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के सारे शोज हाउसफुल चल रहे है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 40 करोड़ की कमाई कर सकती है।

वेदा भी हुई रिलीज (Vedaa)

इसके अलावा जॉन अब्राहम और शरवरी बाग की फिल्म वेदा को भी सिनेमाघरों में दर्शक मिल रहे है। फिल्म में तमन्ना भाटिया भी अभिनय करती नजर आएंगी। एख्शन-एंटरटेनर फिल्म वेदा को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है।

खेल खेल में (Khel Khel Mein)

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों की लीग तोड़ने के लिए अक्षय कुमार की एक और फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म आज ही रिलीज हुई है। फिल्म स्त्री 2 को कड़ी टक्कर दे रही है। मल्टी स्टारर इस फिल्म में अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, फरदीन खान और वाणी कपूर अभिनय करते नजर आएंगे। ऐसे में अब देखना ये है कि अक्षय की ये फिल्म कितने करोड़ से ओपंनिग करती है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button