आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। आज 78वें स्वतंत्रता दिवस (independence day 2024) के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने 11वीं बार तिरंगा फहराया है। ऐशे में हेलिकॉप्टर्स से पुष्प की बारिश भी हुई। आज इस खास पल के लिए मेहमान भी शामिल हुए। काग्रेस नेता राहुल गांधी भी आजादी का जश्न मनाने लाल किला पहुंचे। हजारों देशवासी पीएम मोदी को तिरंगा फहराते हुए देखने के लिए वहां मौजूद थे।
स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है। ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं।”