पूरे देश भर में 78वां स्वंतत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में तरह-तरह के कार्यक्रम किये गए। उसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के जसपुर तहसील में उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
जसपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जसपुर के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गान व सरस्वती वंदना का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छा कार्य करने को लेकर बीएलओ को सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी जसपुर द्वारा गीत भी गाया गया।
बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने बताया कि आज बड़ा हर्षोल्लास का विषय है। इस दौरान तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। पिछले लोकसभा चुनाव में जिन बीएलओ के यंहा मत प्रतिशत अच्छा रहा उन्हें सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही जिन सुपरवाइजरों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उन्हें भी सम्मानित किया है। वहीं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों ओर देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब एक होकर आगे बढ़ेंगे ओर विकसित भारत बनाने में योगदान देंगे।