उत्तराखंड में अब स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध होने लगा है। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने भारी तादाद में डीजीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि भारतीय किसान यूनियन टिकेत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर रुड़की डीजीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
बिजली स्मार्ट मीटर का किसान कर रहे विरोध
स्मार्ट बिजली मीटर का किसान विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर आज किसानों ने रुड़की डीजीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया है। किसानों की मांग है कि जो स्मार्ट मीटर की मुहिम चलाई जा रही है उसको रद्द किया जाए।
विरोध में अनिश्चित कालीन धरना किया शुरू
किसानों का कहना है कि अगर कोई भी विभाग का कर्मचारी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचता है तो उसका विरोध किया जाएगा। अगर किसी ग्रामीण या किसान ने विभाग कर्मियों को बंधक बना लिया तो उसका जिम्मेदार खुद विभाग होगा। वहीं दूसरी मुख्य मांग उन्होंने सीपीयू पुलिस को लेकर रखी है। उनका यह कहना है कि सीपीयू पुलिस किसानों के 10000 से अधिक रूपयों के चालान काट रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
मांगे पूरी ना होने तक जारी रहेगा धरना
किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरीके के कार्य लगातार जारी रहे तो वो पुलिस के कार्यलय के बाहर भी अपना धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उग्र आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि उनका ये अनिश्चित कालीन धरना है। ज़ब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक ये धरना ऐसे ही लगातार जारी रहेगा।