भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैड(IND W vs NZ W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर बीते दिन बृहस्पतिवार को हुए मैच में विरोधी टीम को 59 रनों से हरा दिया। टीम ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस दौरान बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने उम्दा प्रदर्शन कर टीम को जीत की तरफ ले गई।
राधा यादव की फिरकी ने दिखाया कमाल (IND W vs NZ W)
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 228 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया। जिसके जवाब में टीम 40.4 ओवर में ही 168 रनों पर ऑल आउट हो गई। जहां राधा रानी ने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए। तो वहीं साइमा ठाकोर ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट चटकाए।
भारत की शुरूआत नहीं रही खास
बल्लेबाजी की बात करें तो भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मृति मंधाना ससते में पवेलियन लौट गईं। भारत ने भी नियमित अंतराल पर विकेट खोए है। जिसके चलते टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। दीप्ति ने 41, तेजल हरबनिस ने 42, शेफाली वर्मा ने 33, जेमिमा रोड्रिग्स 35 और यस्तिका भाटिया ने 37 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी जेमिमा और तेजल के बीच हुई। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।
न्यूजीलैंड लक्ष्य का पीछा करने में हुई नाकाम
न्यूजीलैंड की बात करें तो सूजी बेट्स ने हल्के में ही अपनी विकेट गवा दिया। एक रन बनाकर राइमा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। तो वहीं कप्तान सोफी डिवाइन दो बनाकर आउट हो गई। ब्रूक हेलीडे 39 औक मैडी ग्रीन ने 31 रनों की पारी खेलकर टीम की उम्मीद जगाई। लेकिन साइमा ने दोनों की साझेदारी तोड़ कर टीम को वापस गेम ले लाईं। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।