Sports : IND Vs WI: वेस्टइंडीज से पहला टी20 हारा भारत, 150 रनों का लक्ष्य भी नहीं कर पाया चेज़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs WI: वेस्टइंडीज से पहला टी20 हारा भारत, 150 रनों का लक्ष्य भी नहीं कर पाया चेज़

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
INDVSWI_

वनडे सीरीज के बाद अब इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज चल रही है। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज की टीम ने चार रनों से जीत लिया। सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है।वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

छह विकेट खोकर उन्होंने 20 ओवर में 149 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया की टीम केवल 145 रन ही बना पायी। तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। जिसकी वजह से टीम इतना लौ स्कोर भी चेज़ नहीं कर पाई।

वेस्टइंडीज की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 150 रनों का लक्ष्य दिया। WI के ओपनर ब्रेंडन किंग ने शुरुआत से बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया था। दूसरे ओपनर काइल मेयर्स आज लय में नज़र नहीं आए । जिसकी वजह से वो अपना विकेट चहल के हाथ थमा बैठे। काइल मेयर्स एक रन बनाकर आउट हो गए।

किंग भी 19 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए। एक ही ओवर में चहल ने किंग और काइल को आउट कर दिया। जिसके बाद वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज चार्ल्स तीन रन बनाकर, पूरन 41 रन बनाकर और हेटमायर 10 रन बनाकर पवेलिओं लौट गए।

कप्तान रोवमन पॉवेल भी 48 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह और युजवेन्द्र चहल के हाथ दो-दो सफलताएं लगी। तो वहीं कुलदीप और हार्दिक पंड्या ने एक एक विकेट चटकाए।

भारत की पारी में क्या हुआ

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अछि नहीं रही। बल्लेबाज शुभमन गिल तीन रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद ईशान किशन छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 39 रन की साझेदारी के चलते टीम ने वापसी की। लेकिन उसके बाद सूर्या 21 रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा भी 39 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने जहां 19 रन बनाए तो वहीं संजू सैमसन 12 रन बनाकर रन आउट का शिकार हो गए।

आखिरी पांच ओवर में भारत को 37 रनों की जरुरत थी। हाथ में छह विकेट थे। इसके बावजूद भी टीम ये मैच जीत नहीं पाई। हार्दिक और संजू के आउट होने के बाद अक्षर 13 रन, शेफर्ड शुन्य रन बनाकर आउट हो गए।

Share This Article