भारत ने पहला टेस्ट अपने नाम किया। चेन्नई में हो रहे इस टेस्ट को भारत ने 280 रनों से जीत लिया है। ऐसे में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की बांग्लादेश पर ये 13वीं जीत है।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीता (IND vs BAN Test)
बता दें कि भारत ने विरोधी टीम के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना पाई। जिसके चलते वो पहला टेस्ट हार गई। भारत की ओर से अश्विन ने छह विकेट चटकाए। तो वहीं आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया।
चेन्नई का ये टेस्ट भारत और बांग्लादेश के बीच चार दिन भी नहीं चला। चौथे दिन के पहले सेशन मे ही खेल खत्म हो गया। ऐसे में बांग्लादेश का भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने का सपना अधूरा रह गया। दूसरा और फाइनल टेस्ट दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला जाएगा।
पहली पारी में भारत ने बनाए 376 रन
पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बेहद ही खराब शुरुआत रही। तीनों बल्लेबाज रोहित, गिल और विराट कोहली 34 रनों पर ही आउट हो गए। हालांकि उसके बाद बेटिंग करने आए पंत और यशस्वी ने पारी को संभाला।
अश्विन और जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी की। जहां अश्विन ने 113 रन बनाए और जडेजा ने 86 रन बनाए। तो वहीं यशस्वी ने भी 70 रनों की पारी खेली। जिसके चलते टीम का स्कोर 376 हुआ। बांग्लादेश की ओर से महमूद ने पांच विकेट अपने नाम किए।