भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। दोनों के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में हो रहा है। जहां दूसरी पारी में भारतीय टीम 296 पर आल आउट हो गई। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को १७3 रनों की लीड मिल गई।
ऑस्ट्रेलिया ने खेली 469 रनों की पारी
जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बना डालें। भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 400 रनों का अकड़ा पार कर सके।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में जब भारतीय टीम मैदान में उतरी तो शीश कर्म के बालेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। भारत पहली पारी में 296 रन बनाकर आल आउट हो गई । जिसके वजह से ऑस्ट्रेलिया के पास 173 रनों की लीड मिल गई।
अजिंक्य रहाणे ने बनाए सर्वाधिक रन
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए। अजिंक्य ने 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैदान में उनका साथ शार्दुल ठाकुर ने दिया। जिन्होंने अर्ध शतकीय पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा 48 रन बनाकर आउट हो गए।
गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। तो वहीं कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। नाथन लियोन ने एक विकेट चटकाया।
शीश कर्म के बल्लेबाज हुए फेल
मैच के दूसरे दिन पहली पारी में ओपनिंग करने भारतीय कप्तान रोहित और शुभमन गिल उतरे। जहां दोनों ही बल्लेबाज कुछ ओवर के बाद ही वापस लौट गए। इसके बाद अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली मैदान में आए।
वो दोनों भी कुछ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 19 ओवर तक टीम इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाज आउट हो गए थे। जहां कप्तान रोहित और विराट कोहली १५ रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं शुभमन गिल और पुजारा ने 13 और 14 रन बनाए।
ढाई दिन का खेल शेष
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केवल ढाई दिन का खेल शेष है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में टिक के खेलने का प्रयास करेंगी। तो वहीं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आल आउट करने का प्रयास करेगी।