प्रदेश में दिनों-दिन नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। पहले रोडवेज से नशे का तस्करी के मामले सामने आए थे। लेकिन अब ट्रेन से तस्करी का मामला भी सामने आया है जिस से हर कोई हैरान है।
पहले रोडवेज अब ट्रेन से भी हो रही तस्करी
नैनीताल जिले के हल्द्वानी से तस्करी का नया तरीका सामने आया है। रोडवेज के बाद अब तस्करों ने ट्रेन को तस्करी क जरिया बना दिया है। हल्द्वानी में पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने एक शातिर को ट्रेन से नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी से 49 नशीले इंजेक्शन बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग गेट के पास पुलिसे ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर गुलाम गौस पुत्र मसरूर अहमद निवासी लाल मस्जिद के पीछे लाइन नंबर 15 थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस ने 49 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।
मुरादाबाद से खरीदकर हल्द्वानी में बेचता था इंजेक्शन
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये नशीले इंजेक्शन मुरादाबाद में एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। जिन्हें वो हल्द्वानी और उसके आस-पास के इलाकों में बेचता था। आरोपी ने बताया कि वो इन नशे के इंजेक्शनों को ट्रेन से जरिए मुराबाद से हल्द्वानी लाया था।