लोकसभा में अमित शाह ने विपक्ष को जमकर घेरा। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए अमित शाह ने विपक्ष को काफी सुनाया। उन्होनें राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इस सदन में एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें 13 बार लॉन्च किया और वो 13 बार ही फेल हुए हैं। उन्होनें कहा कि एक गरीब मां बुलेंदखंड की थी। कलावती नाम था। वे उनके घर खाने गए। गरीबी का वर्णन किया। वेदना को यहां बताया। सरकार छह साल चली। वो कलावती का क्या करा उस कलावती को घर, बिजली, शौचालय, अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया।
जनता के बीच मोदी जी हिट- शाह
उन्होनें कहा कि 60 करोड़ गरीबों के जीवन में नई आशा का संचार अगर किसी ने किया है तो वह मोदी सरकार ने किया है। मैं भी देशभर में घूमता हूं, जनता के बीच जाता हूं। जनता के साथ कई जगह से संवाद किया है। कहीं पर भी अविश्वास की पलती झलक भी दिखाई नहीं देती है। उन्होनें कहा पूरे देश की जनता को बताना चाहता हूं कि आजादी के बाद कोई एक सराकर पर जनता पर विश्वास है तो वह मोदी सरकार है। दो तिहाई बहुमत से दो-दो बार एनडीए को चुना गया। पूर्व बहुमत से दो-दो बार भाजपा को चुना गया। ये प्रधानमंत्री ऐसे हैं जो आजादी के बाद देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं।
मोदी सरकार के कई फैसले युगों तक रहेंगे याद
उन्होनें कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा एक भी छुट्टी लिए बगैर 24 घंटे में से 17 घंटे काम करने वाला कोई प्रधानमंत्री अगर हैं तो वह नरेंद्र मोदी है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा किलोनीटर और सबसे ज्यादा दिन प्रवास करना वाला प्रधानमंत्री है तो वह नरेंद्र मोदी है। बरसों सरकार चलती है तो दो- चार निर्णय ही ऐसे होते हैं जो युगों तक याद किए जाते हैं। मोदी सरकार के नौ साल में कम से कम 50 फैसले ऐसे हैं, जो युगांतकारी हैं।
पीएम मोदी के काम गिनाए
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के जेहन में गरीबी का दंश था। वे खुद गरीब परिवार से आकर देश की पंचायत में चुने गए। जब मोदी जी पीएम बने तो नौ करोड़ महिलाओं के घर से धुआं गायब हुआ। 11 करोड़ परिवार के साथ शौचालय नहीं था। इनका दर्द यूपीए-कांग्रेस ने नहीं जाना। ये हमेशा बोलते हैं कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि कितना कर्ज माफ किया था 70 हजार करोड़ ना इनमें से भी 35 बजार करोड़ बाकी रह गया। अमित शाह ने कहा दो लाख चालीस हजार करोड़ रूपये से ज्यादा पैसा 14 करोड़ किसानों के खाते में जा रहा है। मोदी जी ने पूरे जीवन के लिए किसान को कर्ज मुक्त करने का काम किया है। कोई बीमार पड़े तो मोदी जी ने 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रूपये तक का सारा इलाज मुफ्त किया है।
यूपीए सरकार को घेरा, मोदी की सराहना की
अमित शाह ने कहा कि अटलजी देश को दुनिया की 11 वीं अर्थव्यवस्था बनाकर गए थे। छह साल में 15 वें से 11 वें तक लाए। फिर एक अर्थशास्त्री आए वे 11 वें से 12 वें तक ले गए। फिर मोदी जी आए वे 11 वें से 5 वें नंबर पर ला चुके हैं। मुढे भरोसा है कि एक बार फिर मोदी जी प्रदानमंत्री बनेंगे और 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।