National : उदयपुर में दो छात्रों के बीच हुई झड़प में आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, जारी है पाबंदियां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उदयपुर में दो छात्रों के बीच हुई झड़प में आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, जारी है पाबंदियां

Renu Upreti
2 Min Read
In the clash between two students in Udaipur

राजस्थान राज्य के शहर उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में हुई दो छात्रों की झड़प और चाकूबाजी में घायल हुए एक छात्र की घटना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया था। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू कर दी थी और इंटरनेट तक बंद कर दिया था। वहीं आरोपी छात्र और उसके पिता को गिरफ्ताक भी कर लिया गया था। वहीं आज आरोपी छात्र के घर को अवैध बताते हुए प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। भारी सुरक्षाबलों के बीच यह सारी कार्रवाई की गई है।

आरोपी के घर पर चलाया बुलडोजर

दरअसल, आज उदयपुर प्रशासन ने स्कूल में चाकूबाजी की घटना के आरोपी छात्र के खांजीपुर की दीवानशाह कॉलोनी में स्थित अवैध घर पर बुलडोजर चलाया है। बताया जा रहा है कि इसी घर में आरोपी किराए पर रहता था। वहीं चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, डॉक्टर्स की पल-पल की मॉनिरटरिंग के बीच उसका इलाज जारी है।

दोनों छात्रों के बीच हुआ था विवाद

बता दें कि, शुक्रवार को हुई घटना को लेकर सामने आया है कि स्कूल में दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था और बहसबाजी हुई थी। शुक्रवार को छात्र बैग में चाकू लेकर पहुंचा था, और दूसरे छात्र को चाकू से मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी स्कूल स्टाफ को तब लगी, जब क्लास में शोर शुरु हुआ, जिसके बाद घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।  

Share This Article